
लॉस एंजिल्स और उसके आसपास के क्षेत्रों के जंगल में लगी भीषण आग थमने का नाम नहीं ले रही है। आग से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। 12 हजार से ज्यादा इमारतें जलकर खाक हो गई हैं। अब तक एक अनुमान के मुताबिक 11 लाख करोड़ का नुकसान हो चुका है।
आग पर काबू पाने के प्रयासों के बावजूद स्थिति हर गुजरते दिन के साथ बिगड़ती जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में हालात और भी गंभीर हो सकते हैं। ऐसी विकरात स्थिति में राहत और बचाव कार्य जारी हैं, लेकिन आग की तेज रफ्तार और खराब मौसम से ये सभी कोशिशें सफल नहीं हो पा रही हैं।