
पोलैंड में इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। एक किलर ने सिक्का उछालकर तय किया कि लड़की को मारना है कि नहीं। हेड आने पर गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर उसके शव के साथ रेप किया।
स्थानीय न्यूज वेबसाइट एस्का के अनुसार साइको किलर को पुलिस ने पकड़ लिया है। साइको किलर ने हैरान करने वाले खुलासे किए, जिसको सुनकर पुलिस भी दंग रह गई।