
आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को दिल्ली के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी किया। पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लिए पार्टी की 15 गारंटियों का ऐलान किया। इसमें रोजगार, महिला सम्मान, बुजुर्गों को मुफ्त इलाज, मुफ्त पानी की गारंटी का वादा किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र फर्जी है। दिल्ली में सरकार बनने पर लोगों के लाखों के पानी के बिल माफ किए जाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि 2020 साल में यमुना साफ करने, दिल्ली की सड़कों को यूरोपियन स्टैंडर्ड की तरह बनाने और पानी की सप्लाई की वादा किया था। केजरीवाल ने कहा कि हमे ये 3 काम नहीं कर पाए। आज कबूल कर रहा हूं कि पिछले 5 साल में ये वादे पूरे नहीं कर पाए। ढाई साल कोरोना चला, इसके बाद उन्होंने जेल-जेल का खेल खेला। मेरी सारी टीम बिखर गई। उन्होंने कहा कि अब हम सारे जेल से बाहर आ गए। ये मेरा सपना है कि दिल्ली में तीनों काम होते देखना चाहता हूं। अगले 5 साल में तीनों काम हम पूरे करेंगे। हमारे पास फंड भी है और इसके लिए प्लान भी है।