नई दिल्ली (ए)। निर्मला सीतारमण के बजट में इनकम टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत मिली है। अब नौकरीपेशा लोगों को नई टैक्स रिजीम चुनने पर सालाना ₹12.75 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। यह फायदा ऐसे मिलेगा…
- ₹0 से ₹4 लाख – शून्य
- ₹4 से ₹8 लाख – 5%
- ₹8 से ₹12 लाख – 10%
दूसरे और तीसरे स्लैब के टैक्स सरकार 87A के तहत माफ कर देगी। इसके अलावा ₹75 हजार का स्टैंडर्ड डिडक्शन भी मिलेगा। इस तरह नौकरीपेशा लोगों की कुल ₹12.75 लाख की इनकम टैक्स फ्री हो जाएगी। ध्यान रहे कि यह राहत केवल नौकरीपेशा लोगों के लिए है। अन्य किसी भी जरिए से आमदनी होने पर टैक्स में छूट की सीमा केवल ₹12 लाख ही रहेगी। साथ ही अब सभी टैक्सपेयर्स पिछले 4 साल का IT रिटर्न एकसाथ फाइल कर सकेंगे। इससे पहले तक यह लिमिट 2 साल थी। वहीं सीनियर सिटीजंस के लिए TDS की सीमा ₹50 हजार से बढ़ाकर ₹1 लाख कर दी गई है।
केंद्रीय बजट 2025 की मुख्य बातें।
1. किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये की गई
2. 2014 के बाद स्थापित 5 आईआईटी में अतिरिक्त इंफ्रा। आईआईटी पटना का विस्तार किया जाएगा
3. अगले साल मेडिकल कॉलेजों में 10,000 और अगले पांच सालों में 75,000 सीटें जोड़ी जाएंगी
4. एआई में उत्कृष्टता केंद्र के लिए 500 करोड़ रुपये
5. जीआईजी श्रमिकों के लिए सामाजिक कल्याण योजना
6. जल जीवन मिशन का 2028 तक विस्तार
7. 1 लाख करोड़ रुपये का शहरी चुनौती कोष स्थापित किया जाएगा
8. पटना हवाई अड्डे के अलावा बिहार में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डों की सुविधा दी जाएगी
9. निजी क्षेत्र के अनुसंधान एवं विकास के लिए 20,000 करोड़ रुपये
10. शीर्ष 50 पर्यटन स्थलों का विकास किया जाएगा। बुद्ध से जुड़े स्थलों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा
11. ‘हील इन इंडिया’ को बढ़ावा दिया जाएगा
12. बीमा क्षेत्र के लिए एफडीआई सीमा को बढ़ाकर 100% किया जाएगा, यदि पूरा प्रीमियम भारत में निवेश किया जाता है
13. संशोधित केवाईसी रजिस्ट्री शुरू की जाएगी
14. सीमा शुल्क: टैरिफ संरचना को युक्तिसंगत बनाया जाएगा
15. 36 जीवन रक्षक दवाओं को शुल्क से छूट दी गई है और 6 जीवन रक्षक दवाओं पर 5% शुल्क लगाया गया है
प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर
1. नया आयकर विधेयक अगले सप्ताह
2. नया आयकर विधेयक सरल और वर्तमान के करीब होगा
3. मध्यम वर्ग के लिए व्यक्तिगत आयकर सुधार
4. 12,00,000 तक शून्य आयकर
5. आयकर स्लैब में बदलाव
6. टीडीएस और टीसीएस को युक्तिसंगत बनाया जाएगा
7. किराए पर टीडीएस की सीमा 2.4 लाख रुपये से बढ़ाकर 6 लाख रुपये की गई
8. वरिष्ठ नागरिकों पर टीडीएस की सीमा 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये की गई 1,00,000
9. शिक्षा के उद्देश्य से भेजे जाने वाले धन पर टीसीएस हटा दिया गया
10. ‘अपडेट रिटर्न’ की समय सीमा मौजूदा 2 वर्षों से बढ़ाकर 4 वर्ष कर दी गई।