जमुई (ए)। पूरे बिहार में लगातार जमीन सर्वे का काम जारी है. जमीन के मालिकाना हक से लेकर अलग-अलग कागजात के साथ जमीन के सर्वे का काम किया जा रहा है. लेकिन अब इस सर्वे को लेकर एक बड़ा निर्देश सामने आया है. रैयतों को 22 फरवरी के पहले अब एक जरूरी काम कर लेना होगा. अन्यथा उनके लिए मुश्किल हो सकती है. हालांकि यह निर्णय रैयतों को आने वाली परेशानियों को देखते हुए ही लिया गया है, ताकि रैयतों को किसी प्रकार की मुश्किल का सामना न करना पड़े. इसके लिए फरवरी महीने के अंतिम सप्ताह का समय तय किया गया है.
रैयतों को कर लेना होगा यह जरूरी काम
दरअसल सर्वे के काम को लेकर विभाग के द्वारा नया निर्देश जारी किया गया है. विभाग के अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है कि सभी रैयत को फरवरी माह के अंतिम सप्ताह से पहले अपना स्व-घोषणा प्रमाण पत्र जमा करना पड़ेगा. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने इसे लेकर एडवाइजरी भी जारी कर दी है तथा भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय ने इसे लेकर पत्र जारी किया है.
एडवाइजरी में कहा गया है कि स्व-घोषणा जमा करने में आम लोगों को परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि सभी रैयत अपनी जमीन का ब्यौरा यानी स्व-घोषणा अंचल स्थित शिविर में जाकर जमा कर दें. ऐसा नहीं करने वाले रैयतों के लिए परेशानी भी हो सकती है.