नई दिल्ली (ए)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों यात्रा पर गुरुवार तड़के अमेरिका पहुंचे। अमेरिका पहुंचकर PM मोदी ने अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट ने कल ही तुलसी गबार्ड की CIA और NSA समेत 18 खुफिया एजेंसियों की इंटेलिजेंस डायरेक्टर के रूप में नियुक्ति की पुष्टि की है। पीएम मोदी ने मुलाकात के दौरान तुलसी गबार्ड को उनकी नियुक्ति पर बधाई दी। दोनों नेताओं ने काउंटर टेररिज्म, साइबर सिक्योरिटी और उभरते खतरों को लेकर आपसी बढ़ाने पर बात की। PM मोदी अमेरिका पहुंचने से पहले फ्रांस के दौरे पर थे। यहां उन्होंने फ्रेंच राष्ट्रपति के साथ AI समिट की सह-अध्यक्षता की और कई द्विपक्षीय मुद्दों पर बात की। मोदी आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। इसके अलावा वे कई बिजनेस लीडर्स और भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलेंगे।