
अमेरिकी (ए)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इज़रायल को 2,000 पाउंड बमों की आपूर्ति शुरू कर दी है. इस पर पहले रोक लगी थी. तेल अवीव ने रविवार को घोषणा की कि अमेरिका से भारी बम उनके तटों पर पहुंच गए हैं. पिछले एक साल में इजरायल ने लेबनान और गाजा मिलाकर 14 हजार से ज्यादा MK-84 बम गिराए है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइल को 2,000 पाउंड वजनी बम भेजने पर अपने पूर्ववर्ती जो बाइडन द्वारा लगाई गई रोक हटा दी है. बाइडन ने बम की आपूर्ति पर रोक इसलिए लगाई थी ताकि गाजा में हमास के साथ इजरायल के युद्ध में मारे जाने वाले असैन्य लोगों की मौत के मामलों को कम किया जा सके. बाइडेन प्रशासन ने पहले गाजा में इज़राइल को 2,000 पाउंड बमों की आपूर्ति पर रोक लगा दी थी. लेकिन अब यह बम अमेरिका से इज़रायल के अशदोद बंदरगाह पहुंच गए हैं. जिन्हें बड़े ट्रकों में सैन्य हवाई अड्डों पर ले जाया गयाय. यह कदम इज़रायल की सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने में मदद करेगा.