बाथरूम से बाल पकड़कर घसीटा, आईफोन तोड़ा, गहने और कैश गायब; पुलिस ने दर्ज की FIR, आरोपी फरार
रायपुर के खम्हारडीह इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां छह लड़कियों ने मिलकर एक युवती पर उसके घर में घुसकर हमला कर दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवती को सोफे पर बैठाकर थप्पड़ मारे जा रहे हैं। हमला महज निजी रिश्तों को लेकर हुआ, लेकिन इसका अंजाम मारपीट, तोड़फोड़ और चोरी तक पहुंच गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रायपुर। रायपुर की फैशन डिजाइनर रहनुमा के साथ 3 अप्रैल को हुई मारपीट की घटना ने शहर को चौंका दिया है। FIR के अनुसार, रहनुमा के घर में घुसकर छह युवतियों ने उनके साथ हिंसा की। हमले का कारण एक युवक को लेकर आपसी मनमुटाव बताया जा रहा है।

घटना के वक्त रहनुमा बाथरूम में थी, तभी उनकी एक पूर्व मित्र कोमल ने घर आने की बात कहकर बुलाया। थोड़ी देर बाद अलीशा, अलीशा एम, दिव्या, मंजू, कोमल और रानी ने जबरदस्ती घर में घुसकर बाथरूम का दरवाजा तोड़ा और रहनुमा को बाल पकड़कर बाहर खींचा। इसके बाद मारपीट, गाली-गलौज और तोड़फोड़ की गई।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि हमलावर उसका आईफोन तोड़कर ले गईं, घर से 5 सोने की अंगूठियां, एक सोने की चेन और 30 हजार नकद भी गायब हैं। सभी आरोपी घटना के बाद मोबाइल बंद कर फरार हो गईं।
पुलिस का कहना है कि मामला एक युवक को लेकर आपसी रंजिश का है। कुछ लड़कियों की युवक से पहले दोस्ती और फिर टकराव इस घटना की वजह बना। हालांकि, पुलिस अन्य कारणों की भी जांच कर रही है।
एडिशनल SP कीर्तन राठौर ने बताया कि मामले में FIR दर्ज की जा चुकी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।