
चेहरे पर खरोंच, होंठ-नाक से बहता खून, संदेही के घर में तोड़फोड़ और आगजनी; परिजन बोले- रेप के बाद की गई हत्या
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में रामनवमी के दिन एक हंसती-खेलती 6 वर्षीय बच्ची की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। कन्या भोज में शामिल होने गई मासूम शाम तक घर नहीं लौटी, और देर शाम उसकी लाश पड़ोसी युवक की कार में खून से सनी हालत में मिली। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने आरोपी युवक के घर पर हमला कर आग लगा दी। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
दुर्ग। रामनवमी पर सुबह 9 बजे पास के मंदिर में कन्या भोज के लिए गई 6 साल की मासूम बच्ची की लाश शाम को पड़ोस में खड़ी कार की डिक्की से बरामद हुई, जिससे पूरे मोहल्ले में तनाव और आक्रोश फैल गया। बच्ची के शरीर पर खरोंच, होंठ और नाक से खून, और अकड़े हुए हाथ उसकी हालत की गंभीरता को बयां कर रहे थे। परिजनों ने आशंका जताई है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई है।
घटना मोहन नगर थाना क्षेत्र की है। बच्ची के लापता होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तलाश शुरू की, लेकिन शाम को ही आरोपी युवक ने खुद बताया कि बच्ची उसकी कार में है। जब कार खोली गई तो बच्ची का शव बुरी हालत में सीट के नीचे पड़ा मिला। मृत बच्ची की दादी ने बताया कि आरोपी दिन भर कार के आसपास मंडरा रहा था। शव मिलने के बाद भीड़ बेकाबू हो गई और आरोपी की कार को क्षतिग्रस्त करने के बाद उसके घर में आग लगा दी। आगजनी से घर का एक हिस्सा और बाहर खड़ी बाइक जलकर खाक हो गई।
पुलिस अधीक्षक से लेकर स्थानीय थाना प्रभारी तक मौके पर पहुंचे। स्थिति को नियंत्रित करने भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। फिलहाल आरोपी युवक हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है। डॉक्टरों की प्रारंभिक रिपोर्ट में बच्ची की मौत का कारण इलेक्ट्रिक शॉक बताया गया है, लेकिन फाइनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। मासूम की मां ने नम आंखों से बताया, “मेरी बेटी खुशी-खुशी कन्या भोज के लिए निकली थी… लेकिन शाम को लाश बनकर लौटी। हमें न्याय चाहिए।” टीआई शिव कुमार चंद्रा ने बताया कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और कोई भी दोषी बच नहीं पाएगा।