2026-27 से लागू हो सकता है नया मॉडल; स्कोरिंग में 70-30 या 60-40 का फॉर्मूला संभव
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के पैटर्न में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अब एडमिशन सिर्फ CUET स्कोर से नहीं, बल्कि 12वीं बोर्ड परीक्षा के अंकों से भी तय होगा। सूत्रों के अनुसार, नई व्यवस्था 2026-27 सत्र से लागू हो सकती है।
उच्च शिक्षा प्रवेश प्रक्रिया को और संतुलित बनाने के लिए शिक्षा मंत्रालय और यूजीसी ने CUET परीक्षा के मॉडल में बड़ा बदलाव करने की तैयारी शुरू कर दी है। फिलहाल जहां एडमिशन केवल CUET स्कोर पर आधारित होता है, वहीं अब JEE जैसी प्रणाली अपनाई जा सकती है, जिसमें बोर्ड परीक्षा के अंकों को भी वेटेज मिलेगा।
सूत्रों के मुताबिक, प्रस्तावित मॉडल में CUET स्कोर और 12वीं बोर्ड रिजल्ट के अंकों का अनुपात 70:30 या 60:40 रखा जा सकता है। यानी स्टूडेंट्स की परफॉर्मेंस केवल एंट्रेंस टेस्ट से नहीं, बल्कि उनकी बोर्ड परीक्षा की मेहनत से भी आंकी जाएगी।
पिछले कुछ सालों में CUET ने विश्वविद्यालयों की प्रवेश प्रक्रिया को एकीकृत करके स्टूडेंट्स को एक समान मंच दिया है। अब यह बदलाव छात्रों को और न्यायसंगत अवसर देने के लिए किया जा रहा है। नई व्यवस्था 2026-27 शैक्षणिक सत्र से लागू होने की संभावना है।