गोवा में नौसेना के जवानों के बीच पहुंचे प्रधानमंत्री — मिठाई खिलाई, गाना गाया और कहा ‘ऑपरेशन सिंदूर ने दुश्मन को घुटनों पर ला दिया’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार दिवाली का त्योहार गोवा में नौसेना के वीर जवानों के बीच INS विक्रांत पर मनाया। उन्होंने नौसैनिकों से संवाद करते हुए कहा कि भारत का यह स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर आज आत्मनिर्भर भारत का गौरव है, जिसने हाल ही में पाकिस्तान की नींद उड़ा दी। पीएम ने जवानों को मिठाई खिलाई, उनके साथ गीत गाया और करीब 40 मिनट तक संबोधित किया।
नई दिल्ली (ए)। गोवा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारतीय नौसेना के सबसे आधुनिक युद्धपोत INS विक्रांत पर जवानों के साथ दिवाली मनाई। यह 12वां अवसर है जब उन्होंने पर्व किसी सैन्य बल के बीच रहकर मनाया। पीएम रविवार रात को ही गोवा पहुंच गए थे। उन्होंने नौसैनिकों से बातचीत की, उनके साथ समय बिताया और स्नेहपूर्वक मिठाई साझा की।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि “INS विक्रांत आज आत्मनिर्भर भारत और मेड इन इंडिया का प्रतीक बन चुका है। इसका नाम ही दुश्मन का चैन छीन लेने वाला है। हाल ही में विक्रांत ने पाकिस्तान की रातों की नींद उड़ा दी थी।” उन्होंने कहा कि भारत की तीनों सेनाओं ने अपने समन्वय और पराक्रम से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि “भारतीय नौसेना ने जो भय पैदा किया, वायुसेना ने जो कौशल दिखाया और थलसेना ने जो जांबाजी दिखाई, उसी ने दुश्मन को झुकने पर मजबूर कर दिया।” उन्होंने यह भी बताया कि देश अब माओवादी हिंसा से लगभग मुक्त हो चुका है।
मोदी ने कहा कि 2014 से पहले देश के करीब 125 जिले नक्सल प्रभावित थे, जो अब घटकर केवल 11 रह गए हैं। इनमें भी वास्तविक प्रभाव अब केवल तीन जिलों तक सीमित है। “100 से अधिक जिले माओवादी आतंक से आज़ाद होकर इस बार सच्चे अर्थों में दिवाली मना रहे हैं,” उन्होंने कहा।
प्रधानमंत्री ने नौसैनिकों की समर्पण भावना की प्रशंसा करते हुए कहा, “मैं कल से आपके बीच हूं। आपकी तपस्या और त्याग देखकर गर्व होता है। मैंने बहुत कुछ सीखा है। यह अनुभव जीवनभर याद रहेगा।”
पिछले वर्ष प्रधानमंत्री ने गुजरात के कच्छ में BSF, आर्मी, नेवी और वायुसेना के जवानों के बीच दिवाली मनाई थी। बीते 11 वर्षों में वे सबसे अधिक बार जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में सैनिकों के बीच दिवाली मना चुके हैं।