84 वर्ष की उम्र में असरानी ने ली अंतिम सांस, ‘शोले’ से लेकर ‘छोटी सी बात’ तक हर किरदार से जीता दर्शकों का दिल; कुछ घंटे पहले ही दी थी दिवाली की शुभकामनाएं
बॉलीवुड ने एक बार फिर अपने हंसी के बादशाह को खो दिया है। मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता असरानी का सोमवार को निधन हो गया। 84 वर्षीय असरानी ने कुछ घंटे पहले ही दिवाली की बधाई संदेश साझा किया था, लेकिन उसी दिन उनकी जिंदगी की आखिरी शाम बन गई।
फिल्मी दुनिया से एक और दुखद खबर आई है। हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता और कॉमेडियन असरानी का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। असरानी अपने अनोखे हास्य अभिनय के लिए पहचाने जाते थे। उन्होंने करीब पांच दशक तक हिंदी फिल्मों में दर्शकों को हंसाया और भावनाओं से जोड़ने वाला अभिनय किया।
असरानी का फिल्म ‘शोले’ में निभाया गया ‘अंग्रेजों के जमाने के जेलर’ का किरदार आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा है। इसके अलावा ‘छोटी सी बात’, ‘चुपके चुपके’, ‘गोलमाल’, ‘भूल भुलैया’, और ‘दिल है कि मानता नहीं’ जैसी फिल्मों में भी उनका अभिनय यादगार रहा।
उनकी आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट दिवाली की शुभकामनाओं की थी, जिसमें उन्होंने सभी को खुशियों और रोशनी से भरी ज़िंदगी की कामना की थी। कुछ ही घंटों बाद, उनके निधन की खबर ने पूरे बॉलीवुड को सदमे में डाल दिया।
फिल्म इंडस्ट्री और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। कई कलाकारों ने कहा कि असरानी ने सिर्फ फिल्मों में नहीं, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी अमिट छाप छोड़ी है।