उत्तर-पूर्वी मानसून से साउथ भारत में मूसलाधार बारिश; चेन्नई में 4 दिन का अलर्ट, केरल-आंध्र-पुडुचेरी में भी स्कूल-कॉलेज बंद
दक्षिण भारत इस समय उत्तर-पूर्वी मानसून की भारी बारिश की चपेट में है। तमिलनाडु में लगातार हो रही बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। चेन्नई, कांचीपुरम और तिरुवल्लूर समेत पांच जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। समुद्र में ऊंची लहरों और तेज हवाओं के चलते मरीना बीच पर तूफान जैसी स्थिति बनी हुई है, जबकि केरल, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में भी प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
दक्षिण भारत में उत्तर-पूर्वी मानसून सक्रिय होने के बाद से कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी के लिए अगले चार दिनों तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
तमिलनाडु में बुधवार को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। राजधानी चेन्नई सहित तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू और डेल्टा जिलों में मंगलवार रात से लगातार बारिश हो रही है। चेन्नई में सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। कुड्डालोर, विल्लुपुरम, रानीपेट और थूथुकुडी जिलों में भी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित की गई है। तेज बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव हो गया है, कई इलाकों में ट्रैफिक धीमा पड़ गया है। वहीं, चेन्नई के मरीना बीच पर समुद्री लहरें तेज हो गई हैं। अधिकारियों ने तटीय इलाकों के लोगों और मछुआरों को समुद्र में न जाने की हिदायत दी है।
राज्य सरकार ने सभी जिलों के प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। राहत एवं बचाव दलों को तैयार रखा गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक तमिलनाडु और इसके आसपास के तटीय इलाकों में भारी से अति भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। तमिलनाडु के अलावा केरल, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में भी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। पुडुचेरी और कराईकल में स्कूल-कॉलेज बंद हैं, जबकि आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है।