महागठबंधन की पटना प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा एलान; तेजस्वी यादव ने कहा— सरकार बनी तो 500 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, युवाओं को देंगे रोजगार
बिहार की राजनीति में मंगलवार को बड़ा मोड़ आया है। महागठबंधन ने पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर दिया। साथ ही विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी और समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि नेता को डिप्टी CM बनाने का ऐलान किया गया। इस मौके पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि “अब बिहार में बदलाव की बयार चल चुकी है।”
बिहार (ए)। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन ने राजनीतिक समीकरणों में बड़ा दांव खेला है। पटना में मंगलवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव को सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया। वहीं मुकेश सहनी और समाजवादी पार्टी के करीबी नेता को डिप्टी CM पद का उम्मीदवार बनाया गया। इस मौके पर मंच पर मौजूद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा— “तेजस्वी यादव युवाओं की उम्मीद हैं। बिहार की जनता अब विकास और सम्मानजनक राजनीति चाहती है, महागठबंधन वही लेकर आया है।”
तेजस्वी यादव ने एलान किया कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो गरीब परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा और युवाओं के लिए नई रोजगार नीति लाई जाएगी। उन्होंने कहा— “हमारी प्राथमिकता शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार होगी। गरीबों की रसोई में चूल्हा नहीं, गैस जलेगी।” मुकेश सहनी ने कहा कि महागठबंधन सभी वर्गों को साथ लेकर चलेगा। “हम मछुआरों, मजदूरों और वंचित समाज की आवाज बनेंगे।”
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाना विपक्ष की एकजुटता का संकेत है, जबकि दो डिप्टी CM का फॉर्मूला जातीय और क्षेत्रीय समीकरण साधने की रणनीति का हिस्सा है। महागठबंधन की इस घोषणा के बाद बिहार की सियासत में नई हलचल शुरू हो गई है। एनडीए खेमे से भी इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं।