मुंबई (ए)। बुधवार दोपहर एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-1086 (मुंबई से वाराणसी) में बम की धमकी का संदेश मिलने से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर आ गईं। बताया गया कि कोलकाता एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को ईमेल के जरिए यह धमकी भेजी गई थी। उस समय विमान वाराणसी की हवाई सीमा में था। कोलकाता ATC ने तुरंत वाराणसी ATC को जानकारी दी, जिसके बाद पायलट को आपात लैंडिंग के निर्देश दिए गए।
विमान को वाराणसी एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर आइसोलेशन बे में सुरक्षित उतारा गया। विमान में क्रू सदस्यों सहित कुल 182 यात्री सवार थे। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
टिशू पेपर पर मिला धमकी संदेश
जांच के दौरान विमान के टॉयलेट में एक टिशू पेपर मिला, जिस पर लिखा था — “BOMB GOOD BYE”।
इससे जांच एजेंसियों ने विमान को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
एयरपोर्ट के पूरे क्षेत्र को खाली कराया गया और बम स्क्वॉयड, एटीएस, एसटीएफ, आईबी, एलआईयू और स्थानीय पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। फिलहाल धमकी के स्रोत और ईमेल की उत्पत्ति का पता लगाया जा रहा है।
प्रवक्ता ने दी जानकारी
एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि —
“वाराणसी जाने वाली हमारी एक उड़ान को सुरक्षा संबंधी धमकी मिली थी। प्रोटोकॉल के तहत सरकार की ओर से नियुक्त बम स्क्वॉयड को तत्काल सूचना दी गई और सभी सुरक्षा उपाय किए गए। विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई तथा सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।”
प्रवक्ता के अनुसार, सभी अनिवार्य सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद विमान को परिचालन के लिए अनुमति दी जाएगी।
जांच जारी, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
फिलहाल धमकी के ईमेल की तकनीकी जांच की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी और धमकी देने वालों का पता जल्द लगाया जाएगा। एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।