इंदौर, हैदराबाद, सूरत, अहमदाबाद और बेंगलुरु में उड़ानें रद्द/लेट
देश के सात बड़े एयरपोर्ट पर बुधवार को उड़ानों का संचालन बुरी तरह प्रभावित हो गया। तकनीकी खामियों, ऑपरेशन संबंधी दिक्कतों और क्रू मेंबर्स की कमी के चलते 100 से ज्यादा फ्लाइटें या तो रद्द करनी पड़ीं या घंटों देरी से उड़ान भरीं। यात्रियों की भारी भीड़ और व्यवस्थाओं के लड़खड़ाने से कई जगह हवाई अड्डों पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
नई दिल्ली/बेंगलुरु। देशभर के सात प्रमुख एयरपोर्ट पर बुधवार को उड़ान संचालन गड़बड़ा गया। कहीं तकनीकी शिकायतें तो कहीं क्रू मेंबर्स की कमी, इन दोनों वजहों ने मिलकर 100 से अधिक फ्लाइटों को प्रभावित किया। इंडिगो एयरलाइन ने बताया कि उनके ऑपरेशन पर सीधा असर पड़ा है, जिसके चलते इंदौर में 11, हैदराबाद में 13, सूरत में 8, अहमदाबाद में 25 और बेंगलुरु में 42 फ्लाइटें या तो कैंसिल करनी पड़ीं या देरी से रवाना हुईं।
राजधानी दिल्ली में भी उड़ान संचालन बाधित रहा। यहां चेक-इन सिस्टम फेल होने से कामकाज कुछ समय तक ठप रहा, जिसे बाद में मैन्युअल मोड पर शिफ्ट किया गया। उधर वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्रियों को बताया गया कि संभवतः IT सिस्टम प्रभावित होने की वजह से तकनीकी समस्या आई है। कुछ चैनलों ने माइक्रोसॉफ्ट विंडोज की वैश्विक सर्विस आउटेज की बात कही, हालांकि माइक्रोसॉफ्ट ने इसे तुरंत खारिज कर दिया।
वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि 200 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुई हैं, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि ये सभी इंडिगो की थीं या अन्य एयरलाइंस भी इससे जुड़ी हैं। उड़ानों की देरी से हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा और कई एयरपोर्ट पर लंबी कतारें लग गईं।