लगातार पांच दिनों से उड़ानें रद्द होने पर देशभर के एयरपोर्ट्स पर हंगामा, मारपीट और अव्यवस्था; सूटकेस के ढेर, रातभर फर्श पर लेटे यात्री
इंडिगो एयरलाइन के क्रू मेंबर की भारी कमी के कारण फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं। इसके चलते दिल्ली, बेंगलुरु और लखनऊ समेत कई एयरपोर्ट्स पर यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा। कहीं मारपीट हुई, तो कहीं लोग रोते-बिलखते नजर आए। भीड़, सूटकेस के ढेर और घंटों की भागदौड़ के बीच एयरपोर्ट्स में अव्यवस्था बढ़ गई है।
नई दिल्ली (ए)। देशभर में इंडिगो एयरलाइन की उड़ानें लगातार पांचवें दिन रद्द होने से हवाई अड्डों पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। क्रू मेंबर की कमी से जूझ रही एयरलाइन लोगों की परेशानी का कारण बन गई है। रातभर फ्लाइट का इंतजार करते-करते यात्रियों के सब्र का बांध टूट गया और कई जगह हालात बिगड़ते गए।
दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। सूटकेस के पहाड़ जैसे ढेर देखने को मिले, जिन्हें यात्री तीन से चार दिन से ढूंढ रहे हैं। कई लोग अपनी उड़ान ना मिलने की वजह से जमीन पर ही रात गुजारने को मजबूर हो गए।
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर स्थिति और विचलित करने वाली रही। फ्लाइट कैंसिलेशन के ऐलान के बाद कई यात्री फूट-फूटकर रो पड़े। लाइनों में धक्कामुक्की बढ़ी तो माहौल और तनावपूर्ण हो गया। इसी बीच एक यात्री के साथ आई पालतू बिल्ली भी घंटों इंतजार में बेचैन दिखी।

लखनऊ एयरपोर्ट पर लाइन में खड़े होने को लेकर दो गुटों में झगड़ा हो गया। मामला इतना बढ़ा कि लात-घूंसे भी चल पड़े। महिला सिक्योरिटी स्टाफ को भी यात्रियों के गुस्से का सामना करना पड़ा।
लगातार कैंसिल हो रही उड़ानों और अव्यवस्था ने यात्रियों को भारी संकट में डाल दिया है। एयरलाइन की ओर से समस्या के समाधान का अभी तक कोई स्पष्ट रोडमैप सामने नहीं आया है, जिसके चलते यात्रियों की नाराजगी और बढ़ रही है।