
दिल्ली (ए)। दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP सरकार तो बना लेगी, लेकिन जीत 2015 और 2020 के चुनाव जैसी मिलती नहीं दिख रही है। दिल्ली सरकार के खिलाफ इस बार एंटी इनकम्बेंसी देखने को मिल रही है। यहां तक कि आम आदमी पार्टी के अंदर भी नाराजगी है। पार्टी को इसका नुकसान हो सकता है। पॉलिटिकल एक्सपर्ट भी ये बात मान रहे हैं। वहीं, BJP पहले से मजबूत नजर आ रही है। दो साल पहले पार्टी ने स्ट्रैटजी बदली और सांप्रदायिक मुद्दों के बजाय संगठन-प्रकोष्ठ पर फोकस किया। हर वर्ग तक अपनी पहुंच बनाई। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक फेज में 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। वोटिंग से पहले दैनिक भास्कर की टीम दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पहुंची और हवा का रुख जाना।