रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर में ई-चालान को और अपडेट किया गया है। ट्रैफिक नियम तोड़ने पर अब 5 मिनट के अंदर ही मोबाइल पर ई-चालान आएगा। साथ ही 10 मिनट में पेमेंट लिंक भी एक्टिव हो जाएगी। यानी 10 मिनट में ई-चालान का भुगतान भी हो जाएगा। दरअसल, इससे पहले 8 से 15 दिन के बाद ई चालान की हार्ड कॉपी RC (Registration Certificate) एड्रेस पर पहुंचती थी। साथ ही मैसेज आने में भी इतना ही समय लग जाता था। इससे विवाद की स्थिति भी बनती थी। कुछ दिन पहले रायपुर SSP ने ITMS(Intelligent Traffic Management System) सिस्टम का निरीक्षण किया था। जहां नियमों के उल्लंघन करने वालों पर जल्द एक्शन लेने के निर्देश दिए।
ऑनलाइन चालान सिस्टम के सॉफ्टवेयर को अपडेट किया गया है। इससे अब ट्रैफिक नियम तोड़ने के 5 मिनट में ही चालान का मैसेज मोबाइल पर आएगा। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, शुरुआत में इस तरह का चालान एक दिन में 100 लोगों को भेजा जाएगा। चालान मिलने के 10 मिनट में पेमेंट कर सकेंगे। हालांकि देरी से चुकाने पर कोई जुर्माना नहीं है, ना ही कोई तय सीमा है। चालान में ऑनलाइन पेमेंट की लिंक होती है। इसे यूपीआई के माध्यम से भुगतान (Pay) कर सकते हैं। इसमें phone-pe, pay-tm, google-pay जैसे बैंकिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जा सकता है।