
हिंदू धर्म में रुद्राक्ष का बहुत महत्व है. माना जाता है कि रुद्राक्ष धारण करने से मानसिक शांति, व्यापार और स्वास्थ्य में सुधार होता है. एकमुखी रुद्राक्ष धारण करने से मानसिक शांति मिलती है, स्वास्थ्य सुधरता है और वास्तु दोष और ग्रह दोष भी दूर होते हैं. तो रुद्राक्ष के प्रकार कितने हैं और ग्रह के अनुसार कौन सा रुद्राक्ष धारण करना चाहिए? आइए विस्तार से जानें… जामनगर में मुंबई रुद्रलाइफ द्वारा दुर्लभ रुद्राक्ष का प्रदर्शन और बिक्री का आयोजन किया गया था. रुद्रलाइफ संस्था द्वारा विश्वभर में 1100 से अधिक सफल रुद्राक्ष के प्रचार और प्रसार के प्रदर्शन किए गए हैं. इस प्रदर्शनी में 1 से 14 मुखी रुद्राक्ष की सिद्धमाला और 21 मुखी रुद्राक्ष प्रदर्शित किए गए थे. रुद्रलाइफ संस्था के सीनियर पैनल एक्सपर्ट के अनुसार 1 मुखी से लेकर 21 मुखी रुद्राक्ष होते हैं, जो विभिन्न ग्रहों के अनुसार कार्य करते हैं.
रुद्राक्ष धारण करने से क्या होता है?
बता दें कि रुद्राक्ष धारण करने से विचार करने की शक्ति में बदलाव आता है. सूर्य ग्रह के लिए एक मुखी, 12 मुखी और 21 मुखी रुद्राक्ष धारण करने का सुझाव दिया जाता है. चंद्र ग्रह के लिए दो मुखी और 20 मुखी रुद्राक्ष का सुझाव दिया जाता है.