ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का महामुकाबला आज दो बड़ी राइवल टीमें भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 2:30 से शुरू होगा। दोनों टीमें अब केवल ICC और ACC टूर्नामेंट में एक-दूसरे का सामना करती हैं। ऐसे में टीमें 259 दिन बाद आमने-सामने होंगी। पिछली बार 9 जून 2024 को टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान सामना हुआ था। वहीं, वनडे फॉर्मेट में 14 अक्टूबर 2023 को वनडे वर्ल्ड कप के दौरान दोनों आखिरी बार भिड़ी थीं। दोनों ही मैच भारत ने जीते थे। दोनों टीमें ICC टूर्नामेंट में 21 बार आसने-सामने हुईं। इसमें 17 बार भारत और केवल 4 बार पाकिस्तान को जीत मिली।
मुंबई हमले के बाद से पाकिस्तान में नहीं खेली टीम इडिया
भारतीय टीम ने 2007-08 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। 2008 में मुंबई पर आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से मना कर दिया। तब से दोनों टीमें ICC और ACC के टूर्नामेंट में ही खेलती हैं। 2013 के बाद से दोनों टीमें 11 वनडे और 8 टी-20 मैच खेल चुकी हैं। पाकिस्तान में 2009 के दौरान श्रीलंका टीम पर भी आतंकी हमला हो चुका है।
ICC इवेंट्स में भारत का पलड़ा भारी
भारत ने ICC टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान पर दबदबा बनाया है। वनडे वर्ल्ड कप में तीन दशकों के मुकाबलों के बावजूद पाकिस्तान अभी तक भारत को हरा नहीं सका है। भारत टी-20 वर्ल्ड कप में भी बढ़त बनाए हुए हैं, इसमें टीम ने 8 में से 7 मैच जीते हैं। भारत को सबसे यादगार जीत 2007 में मिली थी, जब फाइनल में टीम ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी की कहानी थोड़ी अलग रही है, जिसमें पाकिस्तान ने अपने 5 मुकाबलों में से 3 में जीत हासिल की है। इसमें 2017 के फाइनल में उनकी शानदार जीत भी शामिल है।