
खेल (डेस्क)। चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के तहत रविवार को भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया. मैच में पाकिस्तान ने 242 रन का टारगेट दिया था. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया. मैच में कोहली का बल्ला जमकर चला. उन्होंने 111 गेंदों पर शतक जमाया. इस दौरान उन्होंने 7 चौके जमाए. कोहली ने वनडे क्रिकेट में 15 महीने बाद यह शतक लगाया है.
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने रविवार (23 फरवरी) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अपने बल्ले से जमकर धूम मचाई. उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में शतक जमाया और रिकॉर्ड्स की झड़ी सी लगा दी. इस दौरान उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का एक धांसू रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल, चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के तहत रविवार को भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया. मैच में पाकिस्तान ने 242 रन का टारगेट दिया था. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया. मैच में कोहली का बल्ला जमकर चला. उन्होंने 111 गेंदों पर शतक जमाया. इस दौरान उन्होंने 7 चौके जमाए. कोहली ने वनडे क्रिकेट में 15 महीने बाद यह शतक लगाया है. इससे पहले उन्होंने 15 नवंबर 2023 को शतकीय पारी खेली थी. तब कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े में हुए मुकाबले में 117 रन बनाए थे. इसके साथ ही कोहली ने 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी कायम कर दिए. आइए जानते हैं इनके बारे में…
1. सबसे तेज 14 हजार वनडे रन जड़े
इस मैच में 15वां रन बनाते ही कोहली ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. साथ ही सचिन का एक धांसू रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल, कोहली अब वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 14 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. कोहली ने यह उपलब्धि 299वें वनडे मैच की 287वीं पारी में हासिल की है. इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन के नाम था, जिन्होंने 350वीं पारी में यह रिकॉर्ड बनाया था. सचिन के बाद श्रीलंका के कुमार संगकारा का नंबर था, जिन्होंने 378 पारियों में 14 हजार वनडे रन बनाए थे.
2. वनडे क्रिकेट में 51वां शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर
कोहली ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर धोया और वनडे करियर का अपना 51वां शतक जड़ दिया. ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 49 शतक के साथ दूसरे नंबर पर हैं. यानी कोहली के अलावा अब तक वनडे में कोई भी प्लेयर शतक के मामले में 50 के आंकड़े को छू नहीं सका है.
3. पाकिस्तान के खिलाफ CT में शतक लगाने वाले पहले भारतीय
यह शतक ठोकने के साथ ही कोहली ने एक और धांसू रिकॉर्ड बनाया है. दरअसल, ICC चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी भारतीय का यह पहला शतक है. सीधे और सरल शब्दों में समझें तो कोहली चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.