
टीजर की शुरुआत सलमान खान के किरदार सिकंदर की आवाज से होती है. वो कहता है, ‘दादी ने नाम सिकंदर रखा था. दादा ने संजय और प्रजा ने राजा साहब.’ फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर इस बात की गवाही दे रहा है कि ईद पर भाईजान जमकर धमाल मचाने को तैयार हैं.
लंबे इंतजार के बाद सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में सलमान खान राऊडी अवतार में नजर आने वाले हैं. टशन दिखाने के साथ-साथ सलमान को एक्शन करते भी देखा जाएगा. फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर इस बात की गवाही दे रहा है कि ईद पर भाईजान जमकर धमाल मचाने को तैयार हैं. टीजर की शुरुआत सलमान खान के किरदार सिकंदर की आवाज से होती है. वो कहता है, ‘दादी ने नाम सिकंदर रखा था. दादा ने संजय और प्रजा ने राजा साहब.’ इसके बाद आप शहर में फैली अफरा तफरी देखते हैं. एक नेता रौब में कहता है, ‘अपने आप को बड़ा सिकंदर समझता है.’ फिर होता है ब्लास्ट. और फिर हमारे सिकंदर को आप गुंडों की धुलाई करते देखते हैं. शख्स उससे पूछता है, ‘इंसाफ दिलाएगा तू?’ तो सिकंदर कहता है, ‘इंसाफ नहीं साफ करने आया हूं. कायदे में रहो, फायदे में रहो. वरना श्मशान या कब्रिस्तान में रहो.’