
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे का बड़ा फैसला, होली पर अतिरिक्त भीड़ से मिलेगी राहत
नई दिल्ली। होली के त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार के यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने गोंदिया से छपरा और पटना के लिए तीन विशेष ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है, जिससे यात्रियों को भीड़ और वेटिंग टिकट की परेशानी से राहत मिलेगी। ये ट्रेनें छत्तीसगढ़ के दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर समेत कई प्रमुख स्टेशनों को जोड़ते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।
रेलवे ने इन ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है, जिससे यात्री अपनी यात्रा की पहले से योजना बना सकें। अधिक जानकारी के लिए यात्री रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.indianrail.gov.in पर जाकर ट्रेन की समय-सारणी और टिकट बुकिंग संबंधी विवरण प्राप्त कर सकते हैं।
गोंदिया से छपरा और पटना के लिए होली स्पेशल ट्रेनें
🚆 08863/08864 गोंदिया-छपरा-गोंदिया (एक फेरा)
➡ गोंदिया से 12 मार्च को शाम 5 बजे प्रस्थान, छपरा आगमन 13 मार्च को रात 7 बजे।
➡ छपरा से 13 मार्च को रात 10:15 बजे प्रस्थान, गोंदिया आगमन 14 मार्च को रात 11:45 बजे।
🚆 08895/08896 गोंदिया-छपरा-गोंदिया (एक फेरा)
➡ गोंदिया से 11 मार्च को शाम 5 बजे प्रस्थान, छपरा आगमन 12 मार्च को रात 7 बजे।
➡ छपरा से 12 मार्च को रात 10:15 बजे प्रस्थान, गोंदिया आगमन 13 मार्च को रात 11:45 बजे।
🚆 08897/08898 गोंदिया-पटना-गोंदिया (दो फेरे)
➡ गोंदिया से 11 और 12 मार्च को सुबह 11 बजे प्रस्थान, पटना आगमन अगले दिन सुबह 11 बजे।
➡ पटना से 13 और 14 मार्च को दोपहर 12:30 बजे प्रस्थान, गोंदिया आगमन अगले दिन दोपहर 2:30 बजे।
रेलवे का यह कदम यात्रियों को होली के दौरान सहज और सुविधाजनक यात्रा प्रदान करने में मदद करेगा।