
भारत की अपराजेय लय बनाम न्यूजीलैंड की मजबूती, 9 मार्च को दुबई में होगा महामुकाबला
दुबई। क्रिकेट प्रेमियों को एक ऐतिहासिक मुकाबले का इंतजार खत्म होने वाला है, जब 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमने-सामने होंगे। यह वही दो टीमें हैं, जिन्होंने 25 साल पहले साल 2000 के फाइनल में टक्कर दी थी, जहां न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर खिताब जीता था। इस बार टीम इंडिया पुरानी हार का हिसाब चुकता करने और अपने अजेय अभियान को फाइनल में भी जारी रखने के इरादे से उतरेगी।
भारत ने अब तक टूर्नामेंट में अप्रतिद्वंद्वी प्रदर्शन किया है और अपने सभी मैच दुबई में जीतकर फाइनल में जगह बनाई है। वहीं, न्यूजीलैंड को टूर्नामेंट में एकमात्र हार भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज में झेलनी पड़ी थी।
भारत का सफर: अजेय अभियान से फाइनल तक
➡ 20 फरवरी – भारत ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 47वें ओवर में हराया, शुभमन गिल ने शतक लगाया।
➡ 23 फरवरी – पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार सेंचुरी जड़ी, टीम ने 43वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
➡ 4 मार्च – सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 49वें ओवर में हराया, कोहली और अय्यर की अहम साझेदारी के बाद अक्षर, राहुल और पंड्या की दमदार पारियों से जीत मिली।
अब 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला होगा, जहां भारतीय टीम इतिहास रचने और ट्रॉफी जीतने के इरादे से उतरेगी।