
भारतीय पासपोर्ट सरेंडर करने के लिए किया आवेदन, वानुआतु की नागरिकता हासिल
लंदन: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने भारत वापसी की संभावनाओं को पूरी तरह खत्म करते हुए वानुआतु की नागरिकता ले ली है। भारतीय जांच एजेंसियों द्वारा आर्थिक अपराधी घोषित किए जा चुके ललित मोदी ने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में अपना पासपोर्ट सरेंडर करने के लिए आवेदन दिया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि मामले की जांच मौजूदा नियमों के तहत की जाएगी।
ललित मोदी पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए बिडिंग में गड़बड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के उल्लंघन का आरोप है। 2010 में देश छोड़कर यूके भागने के बाद से वह भारतीय एजेंसियों की पकड़ से बाहर हैं। हाल ही में वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहे, जब उन्होंने 2025 वैलेंटाइन डे के मौके पर अपनी नई गर्लफ्रेंड रायम बोरी के साथ अपने रिश्ते की घोषणा की। इससे पहले, वह बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन के साथ रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं।