
2013 के बाद पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का मौका, 9 मार्च को न्यूजीलैंड से खिताबी भिड़ंत
भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए लगातार चौथे ICC टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। 9 मार्च को दुबई में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। टीम इंडिया ने पिछली बार 2013 में यह खिताब जीता था, जबकि 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। अब 12 साल बाद, रोहित की कप्तानी में भारत के पास चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सुनहरा अवसर है।
रोहित शर्मा ने अब तक 5 ICC टूर्नामेंट में भारत की कमान संभाली है, जिनमें 30 मुकाबलों में से 26 में जीत दर्ज की, जबकि 4 मैचों में हार मिली। हालांकि, इन चार हार में से तीन बार टीम को नॉकआउट स्टेज में शिकस्त झेलनी पड़ी, जिनमें से दो फाइनल मुकाबले थे। रोहित की अगुवाई में भारत ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन किया था, लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम का विजयी अभियान रोक दिया। अब सभी की निगाहें चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले पर टिकी हैं, जहां टीम इंडिया के पास एक और ट्रॉफी जोड़ने का शानदार मौका होगा।