
- तख्तापलट के बाद पहली बातचीत: थाईलैंड में हुई मुलाकात
- BIMSTEC समिट में भागीदारी: भारत के पड़ोसी देशों संग सहयोग पर चर्चा
- म्यांमार के सैन्य प्रमुख से भी मिले मोदी: भूकंप पीड़ितों के लिए संवेदना जताई
थाईलैंड में आयोजित BIMSTEC समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की। यह बातचीत बांग्लादेश में पिछले साल हुए तख्तापलट के बाद दोनों नेताओं के बीच पहली आधिकारिक चर्चा थी। इसके अलावा, पीएम मोदी ने म्यांमार के सैन्य प्रमुख जनरल मिन आंग से भी मुलाकात की और भूकंप प्रभावित म्यांमार के लिए भारत की सहायता प्रतिबद्धता दोहराई।
थाईलैंड (ए)। थाईलैंड में आयोजित BIMSTEC (बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक कोऑपरेशन) समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की। यह बातचीत इस लिहाज से अहम रही क्योंकि बांग्लादेश में 2023 के तख्तापलट के बाद यह पहली औपचारिक बैठक थी।
गुरुवार रात BIMSTEC डिनर के दौरान भी दोनों नेता एक साथ नजर आए थे। समिट में शामिल होने के दौरान पीएम मोदी ने म्यांमार के सैन्य प्रमुख जनरल मिन आंग से भी बातचीत की और म्यांमार में हाल ही में आए भूकंप में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना जताई।
BIMSTEC की स्थापना 1997 में भारत और थाईलैंड की पहल पर की गई थी ताकि दक्षिण एशिया और दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों के बीच आर्थिक सहयोग को बढ़ावा दिया जा सके। भारत की ‘लुक ईस्ट पॉलिसी’ और थाईलैंड की ‘लुक वेस्ट पॉलिसी’ के तहत इस संगठन को मजबूत किया गया। इस बार की समिट में क्षेत्रीय स्थिरता, व्यापार और आपसी सहयोग के मुद्दों पर खास चर्चा हुई।