
दुर्ग में 6 साल की मासूम की बेरहमी से हत्या, कार में मिली लाश से फैला जनाक्रोश
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। रामनवमी के दिन कन्या भोज के लिए निकली 6 साल की मासूम बच्ची की लाश पड़ोसी युवक की कार में संदिग्ध हालात में मिली। बच्ची के शरीर पर सिगरेट से जलाए जाने और इलेक्ट्रिक शॉक दिए जाने के निशान पाए गए। घटना की खबर मिलते ही क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया, जिसके बाद भीड़ ने संदेही का घर और वाहन आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
दुर्ग। मोहन नगर थाना क्षेत्र में हुई इस वारदात ने पूरे इलाके को हिला दिया है। मृत बच्ची रविवार सुबह 9 बजे पास के मंदिर में कन्या भोज में शामिल होने निकली थी, लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटी। दिनभर तलाश के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला। शाम को बच्ची की लाश घर के पास खड़ी पड़ोसी युवक (28 वर्ष) की कार में पाई गई। कार अंदर से लॉक थी। युवक ने ही परिवार को बताया कि बच्ची अंदर है और उसने दरवाजा खोला। बच्ची सीट के नीचे क्षत-विक्षत हालत में मिली, चेहरे पर खरोंचें, होंठ-नाक से खून और शरीर पर गहरे जख्म के निशान थे।
डॉक्टरी जांच में सामने आया है कि मासूम को इलेक्ट्रिक शॉक दिया गया और संभवतः सिगरेट से दागा गया था। दादी ने बताया कि उन्होंने युवक को दिन में कार के आसपास घूमते देखा था और उसकी कई गाड़ियाँ हैं।
जनाक्रोश और हिंसा में बदला गुस्सा
घटना की जानकारी फैलते ही स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा भड़क उठा। गुस्साई भीड़ ने युवक की कार और घर में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। इलाके में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया। पुलिस की बड़ी टीम मौके पर तैनात कर दी गई है। रात में भी आक्रोश थमा नहीं। भीड़ ने आरोपी बादल के घर में फिर हमला किया और घर के बाहर खड़ी बाइक को भी आग के हवाले कर दिया। आरोपी के परिजन घर छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चले गए हैं।
मासूम की मां का दर्द
बच्ची की मां ने रोते हुए बताया, “मेरी बेटी सुबह हँसते हुए कन्या भोज के लिए निकली थी… लेकिन शाम को उसकी ऐसी हालत देखी कि दिल बैठ गया। अब हमें इंसाफ चाहिए, दोषी को फांसी दी जाए।”