
चोट से उबरने के बाद जसप्रीत बुमराह फिर से मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ चुके हैं, टीम को मिली बड़ी राहत; वापसी का वीडियो हुआ वायरल
आईपीएल 2025 में संघर्ष कर रही मुंबई इंडियंस को आखिरकार वो खुशखबरी मिल गई जिसका फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। टीम इंडिया के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह ने मैदान में वापसी के लिए कमर कस ली है और मुंबई कैंप से जुड़ चुके हैं। चोट के बाद पहली बार वह आईपीएल में एक्शन में नजर आ सकते हैं और उनका पहला मुकाबला 7 अप्रैल को RCB के खिलाफ हो सकता है। फ्रेंचाइज़ी ने उनके लौटने का ऐलान दमदार वीडियो के साथ किया—“The Lion is Back”, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है।
मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2025 अब तक उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है, लेकिन जसप्रीत बुमराह की वापसी टीम के लिए नई उम्मीद लेकर आई है। चोट के कारण लंबे समय से मैदान से दूर बुमराह अब फिट हो चुके हैं और पूरी तैयारी के साथ वापस आ गए हैं।
उनकी वापसी का ऐलान खुद मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर किया, जिसमें उनका रिटर्न वीडियो “The Lion is Back” कैप्शन के साथ शेयर किया गया। वीडियो में बुमराह का आत्मविश्वास और कमबैक स्टाइल देखकर फैन्स में जोश भर गया है। मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला 7 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ है। सूत्रों की मानें तो बुमराह इस मैच में वापसी कर सकते हैं, हालांकि फाइनल फैसला उनकी प्रैक्टिस सेशन और फिटनेस टेस्ट के बाद होगा।