
राहुल गांधी ने श्रीनगर में घायलों से मुलाकात कर जताई संवेदना, कहा- आतंक को कभी नहीं जीतने देंगे
गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यों से पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर देश से बाहर करने के निर्देश दिए
श्रीनगर के पहलगाम हमले के बाद देश की राजनीतिक और सुरक्षा मशीनरी सक्रिय हो गई है। जहां विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने घायलों से मुलाकात कर एकजुटता का संदेश दिया, वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए राज्यों को दिशा-निर्देश दिए। सेना ने भी मोर्चा संभालते हुए लश्कर के आतंकियों के ठिकानों पर कार्रवाई तेज कर दी है।
जम्मू-कश्मीर (ए)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के तीन दिन बाद सियासी और सैन्य गतिविधियां तेज हो गई हैं। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने श्रीनगर पहुंचकर घायलों और मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा, “आतंकी कितनी भी कोशिश करें, हम उन्हें हरा देंगे। पूरा देश एकजुट है।”
राहुल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। विपक्ष ने भी सरकार के साथ मिलकर एकजुटता दिखाई है। उन्होंने कहा, “आतंकियों का मकसद समाज को तोड़ना था, लेकिन भारत को कोई नहीं तोड़ सकता।”
इस बीच, गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक अहम बैठक की। उन्होंने सभी राज्यों से आग्रह किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द वापस भेजें।
सुरक्षा बलों ने भी बड़े पैमाने पर जवाबी कार्रवाई की है। त्राल और अनंतनाग के बिजबेहरा इलाकों में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों आसिफ शेख और आदिल ठोकेर के ठिकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान वहां रखे विस्फोटकों में ब्लास्ट हो गया, जिससे दोनों के घर पूरी तरह नष्ट हो गए। वहीं, बांदीपोरा में चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक आतंकी मारा गया और दो जवान घायल हो गए। गौरतलब है कि 22 अप्रैल को बैसरन घाटी, पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया था, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई और 10 से अधिक घायल हुए थे।