
पहलगाम हमले के बाद कश्मीर में सेना का सख्त रुख, गुजरात में बांग्लादेशी नागरिकों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए छह आतंकियों के घर ध्वस्त कर दिए हैं, वहीं गुजरात में पुलिस ने दो शहरों में छापेमारी कर 500 से ज्यादा बांग्लादेशी घुसपैठियों को हिरासत में लिया है।
जम्मू कश्मीर। पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों पर कार्रवाई तेज हो गई है। सेना और सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 6 आतंकियों के घरों को विस्फोट से गिरा दिया। इन आतंकियों में लश्कर के आसिफ शेख, आदिल ठोकेर, हारिस अहमद और जैश के अहसान उल हक, जाकिर अहमद गनई और शाहिद अहमद कुटे शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, जैश से जुड़ा अहसान उल हक वर्ष 2018 में पाकिस्तान से आतंकी ट्रेनिंग लेकर भारत लौटा था। वहीं आसिफ शेख और आदिल ठोकेर के नाम हाल ही में हुए पहलगाम हमले में सामने आए थे। सेना ने त्राल, अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां इलाकों में सर्च ऑपरेशन के दौरान यह कार्रवाई की। इसी दौरान, सीमा पर भी तनाव की स्थिति बनी रही। शुक्रवार सुबह से लेकर शनिवार तड़के तक पाकिस्तान की सेना ने एलओसी पर भारतीय अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर फायरिंग की। हालांकि, इस गोलीबारी में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
वहीं दूसरी ओर, गुजरात में पुलिस ने शनिवार सुबह अहमदाबाद और सूरत में अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों पर बड़ी कार्रवाई की। दोनों शहरों में करीब 500 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है। यह कदम गृह मंत्री अमित शाह की उस अपील के बाद उठाया गया है, जिसमें उन्होंने सभी राज्यों से घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर भेजने का आग्रह किया था।