- कश्मीर से वामपंथ प्रभावित इलाकों तक आतंक को जवाब देने का दावा
- बोडो नेता उपेंद्रनाथ ब्रह्मा की प्रतिमा अनावरण समारोह में बोले शाह
- भारत की लड़ाई में दुनिया हमारे साथ खड़ी है: अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आतंकवाद के खिलाफ भारत की निर्णायक नीति को दोहराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के हर ठिकाने को चुन-चुनकर खत्म किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब किसी भी हमले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जवाब ऐसा होगा जो मिसाल बनेगा।
नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की रणनीति को लेकर गुरुवार को एक सख्त संदेश दिया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के नेतृत्व में देश की हर इंच भूमि से आतंकवाद का सफाया करना हमारा संकल्प है और इस दिशा में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने आगाह किया कि आतंक फैलाने वाले यह न समझें कि वे भारत को झुका सकते हैं — उन्हें करारा जवाब मिलेगा।
कैलाश कॉलोनी में बोडो नेता उपेंद्रनाथ ब्रह्मा के सम्मान में बनी सड़क और प्रतिमा के अनावरण समारोह में अमित शाह ने यह बातें कहीं। उन्होंने कहा, “यह नरेंद्र मोदी की सरकार है, जो किसी भी आतंकी कृत्य को हल्के में नहीं लेती। कश्मीर हो, उत्तर-पूर्व या वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र — हर जगह आतंक को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है।”
“पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है”
शाह ने कहा कि भारत की इस लड़ाई में दुनिया भर के देश भारत के साथ हैं। उन्होंने कहा, “जब तक आतंकवाद का पूरी तरह सफाया नहीं होता, यह लड़ाई रुकेगी नहीं। जिन्होंने षड्यंत्र रचा है, उन्हें सजा जरूर मिलेगी।”
बोडो समुदाय के संघर्ष को सम्मान
शाह ने बोडो नेता उपेंद्रनाथ ब्रह्मा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यह प्रतिमा न केवल बोडो समुदाय, बल्कि सभी छोटी जनजातियों के संघर्ष और आत्मसम्मान का प्रतीक है। “बोडोफा की यह प्रतिमा भारत की विविधता में एकता का उदाहरण है।”