
घर में डीजल डालकर जलाने की कोशिश, चाकू से धमकाया; अब तक 11 आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड दिलीप चौहान पुलिस के शिकंजे में
भिलाई के सुपेला क्षेत्र में घर में आग लगाने और हथियार लहराकर खौफ फैलाने की वारदात के मास्टरमाइंड टकला उर्फ दिलीप चौहान को पुलिस ने दबोच लिया है। मामले में अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
भिलाई। सुपेला थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले हुई खौफनाक घटना का मास्टरमाइंड टकला उर्फ दिलीप चौहान (27), निवासी साईं नगर, आदर्श पारा को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक घर में डीजल डालकर आग लगाने का प्रयास किया था और चाकू लहराकर इलाके में दहशत फैलाई थी।
01 मई 2025 को संजू तिवारी नामक महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 503/2025, धारा 328(G), 62, 190(3) बीएनएस एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला कायम किया था। टकला इस पूरे घटनाक्रम का मुख्य साजिशकर्ता था और वारदात के बाद से फरार था।
पुलिस ने विशेष सूचना के आधार पर उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया और अंततः उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक, टकला एक शातिर अपराधी है और उस पर पूर्व में छह मामले दर्ज हैं। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस मामले में पहले ही दो अन्य आरोपियों और 08 अपचारी बालकों को हिरासत में लिया जा चुका है। पुलिस टीम — सुपेला थाना प्रभारी मनीष वाजपेयी, उपनिरीक्षक दीपक चौहान, सउनि मोतीलाल खुरसे, आरक्षक सुर्या और एसीसीयू टीम — ने इस कार्रवाई में विशेष योगदान दिया।