
आंध्रप्रदेश से पकड़ा गया आरोपी, वृद्धा आश्रम योजना में करोड़ों मिलने का झांसा देकर की थी धोखाधड़ी
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक व्यक्ति से वृद्धा आश्रम और एनजीओ खोलने के नाम पर 25 करोड़ की योजना में पैसे दिलवाने का झांसा देकर आरोपी ने 25 लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने आरोपी को आंध्रप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है।
दुर्ग। वृद्धा आश्रम और एनजीओ खोलने पर केंद्र सरकार से 25 करोड़ रुपये की सहायता दिलाने का झांसा देकर एक आरोपी ने 25 लाख रुपये की ठगी कर ली। यह ठगी अलग-अलग किस्तों में की गई। पीड़ित मनेन्द्र साहू ने 15 अक्टूबर 2024 को नेवई थाना में मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी एम. प्रकाश कुमार को आंध्रप्रदेश के गिद्दलूरू से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी खुद को योजना से जुड़ा बताकर रजिस्ट्रेशन और प्रोसेसिंग शुल्क के नाम पर राशि ऐंठता रहा। मामला सामने आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर आरोपी को पकड़ने आंध्रप्रदेश भेजा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है और बताया कि वह पूरी राशि खर्च कर चुका है।
03 मई 2025 को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राहुल बंसल (प्रशिक्षु भापुसे), निरीक्षक आनंद शुक्ला, सउनि रामचंद्र कंवर सहित अन्य पुलिसकर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।