
पहलगाम आतंकी हमले के बाद गृह मंत्रालय अलर्ट मोड में, नागरिकों को सिखाई जाएगी सुरक्षा की रणनीति; टॉर्च, मेडिकल किट और कैश रखने की सलाह
पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच भारत ने बुधवार, 7 मई को देश के 244 सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट्स में मॉक ड्रिल आयोजित करने का फैसला किया है। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को आदेश जारी कर युद्ध जैसी परिस्थितियों में नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूर्वाभ्यास करने को कहा है। यह ड्रिल एयर स्ट्राइक, ब्लैकआउट और इमरजेंसी रेस्पॉन्स जैसे हालात में नागरिकों की भूमिका और प्रशासन की तत्परता को परखने के लिए की जा रही है।
नई दिल्ली (ए)। भारत अब सिर्फ सीमाओं पर नहीं, अपने शहरों में भी जंग जैसी तैयारी कर रहा है। गृह मंत्रालय ने 244 संवेदनशील जिलों में मॉक ड्रिल का आदेश दिया है, ताकि आम नागरिक जान सकें कि जब सायरन बजे और अंधेरा छा जाए, तो कैसे खुद को और अपनों को बचाना है। यह तैयारी 1971 के युद्ध के बाद सबसे बड़ी नागरिक सुरक्षा कवायद मानी जा रही है।
कैटेगरी 1 से 3 में बांटे गए इन जिलों में एयर रेड अलर्ट, रेडियो हॉटलाइन, बंकर एक्टिवेशन और नागरिकों की निकासी जैसी व्यवस्थाएं परखी जाएंगी। साथ ही हर परिवार को सलाह दी गई है कि वे अपनी सुरक्षा किट – जैसे टॉर्च, मेडिकल बॉक्स, राशन और कैश – तैयार रखें।