केंद्र सरकार की नई योजना से ‘गोल्डन ऑवर’ में मिलेगा मुफ्त उपचार; NHAI करेगा भुगतान, जल्द मिल सकता ₹2 लाख तक लाभ
देश में सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने एक राहत भरी योजना लागू की है, जिसके तहत अब सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को देशभर के किसी भी अस्पताल में ₹1.5 लाख तक कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। इस योजना का उद्देश्य हादसे के बाद पहले घंटे यानी ‘गोल्डन ऑवर’ में पीड़ित को समय पर इलाज मुहैया कराना है, जिससे जान बचाई जा सके।
नई दिल्ली (A). भारत की सड़कों पर रोज़ाना होने वाले हादसों में जान गंवाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी चुनौती को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है—अब सड़क हादसे में घायल किसी भी व्यक्ति को ₹1.5 लाख तक का इलाज बिल्कुल मुफ्त मिलेगा। यह इलाज पूरी तरह कैशलेस होगा और पीड़ित को जेब से एक भी रुपया नहीं देना होगा।
इस योजना को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) और संबंधित एजेंसियों की मदद से लागू किया जा रहा है। इलाज के बाद अस्पताल को भुगतान NHAI करेगा। यदि इलाज का खर्च तय सीमा से ज्यादा होता है, तो अतिरिक्त राशि मरीज को वहन करनी होगी।
सरकार इस सीमा को जल्द ही ₹2 लाख तक बढ़ाने पर विचार कर रही है। अनुमान है कि इस योजना पर हर साल करीब 10 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे, लेकिन इसके बदले लाखों जानें बचाई जा सकेंगी।