
सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए राहुल गांधी, खड़गे और शाह; रिजिजू ने कहा- सुरक्षा पर सभी एकमत
पाकिस्तान पर 7 मई को की गई एयर स्ट्राइक के बाद भी भारत का जवाबी अभियान “ऑपरेशन सिंदूर” जारी है। यह जानकारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को दिल्ली में आयोजित सर्वदलीय बैठक में दी। बैठक में सत्तापक्ष और विपक्ष के प्रमुख नेता एकजुट नजर आए और सरकार को समर्थन देने की बात कही।
नई दिल्ली (ए)। देश की सुरक्षा के मुद्दे पर गुरुवार को दिल्ली के पार्लियामेंट एनेक्सी में बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में केंद्र सरकार ने विपक्ष को पाकिस्तान के खिलाफ जारी “ऑपरेशन सिंदूर” की जानकारी दी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ किया कि 7 मई को पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद भी अभियान रुका नहीं है, बल्कि यह अभी भी सक्रिय रूप से चल रहा है।
करीब डेढ़ घंटे तक चली इस महत्वपूर्ण बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सहित कई दलों के वरिष्ठ नेता मौजूद थे। बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने भी कहा कि देश की सुरक्षा और सेना के साथ सभी दल एकजुट हैं।
बैठक से पहले कांग्रेस ने प्रधानमंत्री की मौजूदगी की मांग की थी, लेकिन बाद में पार्टी ने सरकार के रुख का समर्थन करते हुए किसी प्रकार की आलोचना से परहेज़ किया। राहुल गांधी ने कहा, “हमने सरकार को पूरा समर्थन दिया है। कुछ विषयों पर सरकार चर्चा नहीं करना चाहती, हम उसका सम्मान करते हैं।” AIMIM नेता ओवैसी ने भी ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए आतंकवादी संगठन TRF के खिलाफ वैश्विक स्तर पर अभियान की मांग की।