तखतपुर के पथरिया मोड़ पर हुआ हादसा, महिला और बच्चे भी घायल; गंभीरों को बिलासपुर किया गया रेफर
रविवार सुबह बिलासपुर-तखतपुर मार्ग पर एक मोड़ के पास तेज रफ्तार बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत में 20 यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद कई घायलों को बिलासपुर रेफर किया गया है।
बिलासपुर। बिलासपुर-तखतपुर मार्ग पर रविवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें 20 यात्री घायल हो गए। हादसा पथरिया मोड़ के पास उस वक्त हुआ जब एक यात्री बस और सामने से आ रहा ट्रक तेज गति में आमने-सामने टकरा गए।

सुबह करीब 9 बजे हुए इस हादसे में बस में सवार महिला और बच्चों सहित कई यात्री घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को तत्काल तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायलों को बिलासपुर के अस्पताल में रेफर किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यात्री बस (क्रमांक CG10G0323) मुंगेली से बिलासपुर की ओर जा रही थी, जबकि ट्रक सामने से आ रहा था। मोड़ पर दोनों वाहनों की रफ्तार तेज होने के कारण वे एक-दूसरे से टकरा गए।
घायलों में शामिल कुछ प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:
- संतोष साहू (50), मुंगेली
- दुर्गा सप्रे (4), मुंगेली
- नरेसिया सप्रे, मुंगेली
- झूल बाई (45), मुंगेली
- तोप सिंह (56), सोढार
- रजनी यादव (40), सेतगंगा
- सनत साहू (32), दुल्लापुर
- कुमारी यदु (17), लगहा
- परेटन बाई (36), फंदवानी
- राकेश दास (41), फंदवानी
- महावीर ध्रुव (39), मुंगेली
- महेंद्र वस्त्रकर (34), सीपत
- मधुर वस्त्रकर, सीपत
फिलहाल घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की पुष्टि के लिए ट्रक और बस ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है।