
मैट्रिमोनियल साइट पर हुई पहचान; अस्पताल खोलने का सपना दिखाकर महिला ने ट्रेडिंग में निवेश कराए 17 ट्रांजैक्शन
रायपुर एम्स के डॉक्टर को एक महिला ने शादी और अस्पताल की साझेदारी का सपना दिखाकर 46 लाख रुपए की ठगी का शिकार बना लिया। मैट्रिमोनियल साइट पर हुई दोस्ती जल्द ही विश्वास में बदल गई, और फिर डॉक्टर ने महिला के कहने पर एक फर्जी ट्रेडिंग साइट में लाखों का निवेश कर दिया। मामला अब आमानाका थाने में दर्ज किया गया है।
रायपुर। रायपुर एम्स में कार्यरत डॉक्टर राहुल कुमार रोहित के साथ शादी का झांसा देकर करीब 46 लाख रुपए की ठगी की गई। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि दो महीने पहले उनकी पहचान एक महिला डॉक्टर, राधिका मुखर्जी नाम से, एक मैट्रिमोनियल साइट पर हुई थी। बातचीत वॉट्सऐप कॉल पर जारी रही और जल्द ही शादी की चर्चा भी शुरू हो गई।
महिला ने डॉक्टर को भरोसे में लेते हुए कहा कि भविष्य में वे दोनों मिलकर गुजरात के अहमदाबाद में एक मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल खोलेंगे। उसने फॉरेक्स ट्रेडिंग साइट “प्लस 500 ग्लोबल सीएस” में निवेश करने को कहा, जिसे वह अस्पताल के लिए फंडिंग का जरिया बता रही थी।
पहले तो डॉक्टर ने मना किया, लेकिन महिला के बार-बार कहने और दबाव बनाने के कारण उन्होंने 30 लाख रुपए बैंक से लोन लेकर तथा 16 लाख रुपए अलग से जुटाकर कुल 46 लाख रुपए का निवेश 3 अप्रैल से 14 मई 2025 के बीच 17 ट्रांजैक्शन के माध्यम से कर दिया। ये ट्रांजैक्शन अलग-अलग बैंकों के जरिए किए गए, जिनमें राशि 50 हजार से 9 लाख तक की थी।
शुरुआत में साइट पर मुनाफा भी दिखाया गया और खाते में लगभग 1 करोड़ रुपए दिखने लगे। लेकिन जब पैसे वापस नहीं मिले तो डॉक्टर को ठगी का एहसास हुआ। फिलहाल, इस पूरे मामले की जांच आमानाका थाना पुलिस द्वारा की जा रही है।