कोर्ट से बाहर रेस्ट के लिए बैठा, कुछ ही देर में बेहोश होकर गिरा, अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
रायपुर में खेल के दौरान एक युवक की अचानक मौत से सनसनी फैल गई। बैडमिंटन खेलने के बाद जैसे ही वह युवक रेस्ट करने बैठा, कुछ ही देर में अचेत होकर गिर पड़ा। अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
रायपुर। रायपुर में बैडमिंटन खेलते समय एक अज्ञात युवक की अचानक मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार सुबह सप्रे शाला स्कूल परिसर स्थित जिला बैडमिंटन एकेडमी में हुई, जहां सुबह 6 से 7 बजे के बीच खिलाड़ी नियमित अभ्यास कर रहे थे। उसी दौरान एक युवक वहां पहुंचा और बैडमिंटन खेलने की इच्छा जताई।
कुछ समय तक खेलने के बाद युवक थककर कोर्ट से बाहर आया और जमीन पर बैठ गया। लेकिन कुछ ही पलों में वह अचानक नीचे गिर पड़ा। आसपास मौजूद अन्य खिलाड़ियों ने तुरंत उसे मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है क्योंकि उसका मोबाइल बंद है और उसके पास कोई पहचान संबंधी दस्तावेज भी नहीं मिले हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और परिजनों की तलाश की जा रही है। कोतवाली थाना पुलिस का मानना है कि युवक संभवतः घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र का निवासी हो सकता है। मामले की जांच जारी है।