सेलूद-पाटन मार्ग से शुरू हुई जांच पाटन तक पहुंची, 79 हजार से ज्यादा की प्रतिबंधित दवाइयां जब्त; NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
दुर्ग जिले में नशे के कारोबार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। इडली-डोसा बेचने वाले एक युवक की निशानदेही पर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें एक मेडिकल स्टोर संचालक भी शामिल है। आरोपियों के कब्जे से प्रतिबंधित नशीली दवाइयां, नगदी और मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।
दुर्ग . दुर्ग पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सेलूद से पाटन मार्ग पर दो युवक संदिग्ध गतिविधियों में लगे हैं। टीम ने मानिकचौरी मोड़ पर दबिश देकर कृष्णा यादव और अजय यादव को धरदबोचा। जांच में उनके पास से proxiohm spas कैप्सूल और alprazolam टेबलेट बड़ी मात्रा में मिली, जो NDPS एक्ट के तहत प्रतिबंधित है।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये दवाएं उन्हें पाटन में इडली-डोसा बेचने वाला मनोज डोंगरे सप्लाई करता था। पुलिस ने उसे भी हिरासत में लिया और उसके बताए अनुसार सिन्हा मेडिकल स्टोर्स, पाटन में छापा मारा।
ड्रग इंस्पेक्टर जागेश्वरी साहू की मौजूदगी में की गई कार्रवाई में मेडिकल संचालक गोवर्धन सिन्हा से बिना पर्ची के दवाइयां बेचने की पुष्टि हुई। वहां से भी बड़ी मात्रा में alprazolam की टेबलेट और नगद रकम बरामद की गई।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8, 22(क), 27(क) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जब्त दवाइयों की कीमत ₹79,499 आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपी:
- कृष्णा यादव (21), अजय यादव (21)
- मनोज डोंगरे (27) – इडली-डोसा विक्रेता
- गोवर्धन सिन्हा (45) – मेडिकल स्टोर संचालक
जब्त सामग्री:
- Total दवाइयां: 1568 कैप्सूल/टेबलेट
- कुल कीमत: ₹79,499
- वाहन: स्कूटी CG10 BC 6508
- नगद रकम: ₹2800
- मोबाइल फोन: 3