
RCB और पंजाब किंग्स में टक्कर, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम पर होगी क्लोजिंग सेरेमनी; बारिश की संभावना के बीच पुख्ता इंतजाम
IPL 2025 का फाइनल मुकाबला मंगलवार को क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा। एक लाख से अधिक दर्शकों की मौजूदगी की उम्मीद है। सुरक्षा के लिहाज से स्टेडियम और शहर को 5 लेयर सिक्योरिटी में ढका गया है, जिसमें 4,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
खेल (डेस्क)। अहमदाबाद आज IPL 2025 के फाइनल मुकाबले का गवाह बनेगा। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स की टीमें खिताबी जंग लड़ेंगी। इस ऐतिहासिक मुकाबले को देखने के लिए देशभर से एक लाख से ज्यादा फैंस के पहुंचने की संभावना है। सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह से ही विभिन्न शहरों से क्रिकेट प्रेमियों का आना जारी है। सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। पूरे इलाके में 5 स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है और 4 हजार से अधिक पुलिसकर्मी मैदान और आसपास के क्षेत्रों में तैनात किए गए हैं।
RCB की प्रशंसक कृषा दीक्षित, जो झांसी से अहमदाबाद पहुंचीं, ने कहा, “मैं सिर्फ RCB को सपोर्ट करने आई हूं, और आज की जीत हमारी होगी।” एक अन्य फैन ने कहा, “RCB की टीम संतुलित है, हम जीत की उम्मीद लेकर आए हैं।”
मैच से पहले शाम 6 बजे से क्लोजिंग सेरेमनी आयोजित होगी, जिसकी थीम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रखी गई है। यह प्रस्तुति भारतीय सेना के शौर्य को समर्पित होगी। हालांकि अहमदाबाद में आज 64% बारिश की संभावना जताई गई है, लेकिन आयोजकों को भरोसा है कि मैदान पर लगे अत्याधुनिक सब-सॉइल ड्रेनेज सिस्टम के चलते खेल में ज्यादा व्यवधान नहीं आएगा। यह तकनीक मैदान को महज 30 मिनट में खेलने लायक बना देती है।