
RCB को 20 करोड़ की इनामी राशि, सुदर्शन को 4 व्यक्तिगत अवॉर्ड; 14 साल के वैभव बने सीजन के सुपर स्ट्राइकर
खेल (डेस्क)। IPL 2025 को उसका नया चैंपियन मिल गया है। एक रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को मात देकर पहली बार खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कारों से नवाज़ा गया, जिनमें गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन और 14 साल के युवा वैभव सूर्यवंशी खास चर्चा में रहे।
IPL 2025 के फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इतिहास रचते हुए पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराकर पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया। 18वें सीजन की विजेता बनी RCB को 20 करोड़ रुपए की इनामी राशि और चमचमाती ट्रॉफी मिली, जबकि उपविजेता पंजाब को 12.5 करोड़ रुपए से संतोष करना पड़ा।
तीसरे स्थान पर रही मुंबई इंडियंस को 7 करोड़ और चौथे नंबर की टीम गुजरात टाइटंस को 6.50 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि मिली।
सीजन के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी रहे गुजरात टाइटंस के ओपनर साई सुदर्शन, जिन्होंने 759 रनों के साथ ऑरेंज कैप हासिल की। इसके अलावा उन्हें इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन, मोस्ट बाउंड्री अवॉर्ड और अल्टीमेट फैंटेसी प्लेयर जैसे कुल चार व्यक्तिगत पुरस्कार मिले, जिससे उन्हें कुल 40 लाख रुपए की नकद राशि मिली।
वहीं, सबसे ज्यादा 25 विकेट लेकर पर्पल कैप का खिताब प्रसिद्ध कृष्णा के नाम रहा। 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को इस सीजन का सुपर स्ट्राइकर घोषित किया गया, जिसने सभी को चौंका दिया।
अन्य प्रमुख अवॉर्ड्स में:
- मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर – सूर्यकुमार यादव (मुंबई इंडियंस)
- मोस्ट सिक्स हिटर – निकोलस पूरन (लखनऊ सुपर जायंट्स)
- ग्रीन डॉट बॉल अवॉर्ड – मोहम्मद सिराज (गुजरात टाइटंस)
- बेस्ट कैच ऑफ द टूर्नामेंट – कमिंदु मेंडिस (सनराइजर्स हैदराबाद)