10 वर्षीय बेटे-बेटी और पिता ने जान बचाने के लिए लगाई छलांग, नहीं बच पाई जान
दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 स्थित एक अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल पर मंगलवार सुबह लगी भीषण आग ने एक पिता और उसके दो मासूम बच्चों की जान ले ली। आग से बचने की कोशिश में तीनों ने बालकनी से छलांग लगाई, लेकिन गंभीर चोटों के चलते उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है।

नई दिल्ली (ए)। द्वारका सेक्टर-13 के शब्द अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल पर मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई। हादसे के वक्त फ्लैट में मौजूद यश यादव (35) अपने 10 वर्षीय बेटे और बेटी के साथ फंसे हुए थे। आग के बढ़ते हुए खतरे को देख तीनों ने बालकनी से छलांग लगा दी। गंभीर रूप से घायल इन तीनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दिल्ली फायर सर्विस को सुबह 10:01 बजे घटना की सूचना मिली, जिसके तुरंत बाद आठ दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया गया।