‘अब्दुल’ की मेल आईडी से धमकी, IED लगाने का दावा; हाईकोर्ट परिसर खाली कराकर बम स्क्वॉड ने की छानबीन, कुछ नहीं मिला
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक अज्ञात संगठन की ओर से बम विस्फोट की धमकी भरा ईमेल अदालत की वेबसाइट पर प्राप्त हुआ। ‘मद्रास टाइगर्स फॉर अजमल कसाब’ नामक संगठन ने खुद को धमकी का जिम्मेदार बताते हुए परिसर में IED लगाने का दावा किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कोर्ट परिसर को खाली कराया और तलाशी अभियान चलाया, हालांकि कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
बिलासपुर | छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सोमवार को सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर दोपहर में ‘मद्रास टाइगर्स फॉर अजमल कसाब’ नामक संगठन की ओर से ईमेल के जरिए धमकी दी गई। मेल एक आईडी abdia@outlook.com से भेजा गया, जिसमें अमोनियम सल्फर आधारित IED लगाने का दावा किया गया था।
घटना के समय कोर्ट में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद पहला कार्यदिवस था और परिसर में जज, वकील और वादकारी बड़ी संख्या में मौजूद थे। ईमेल सामने आते ही कोर्ट के प्रोटोकॉल अधिकारियों ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया। तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कोर्ट परिसर को खाली कराया और बम स्क्वॉड के साथ तलाशी अभियान शुरू किया। स्निफर डॉग्स और डिटेक्शन डिवाइसेस से पूरे परिसर की जांच की गई, मगर कोई विस्फोटक नहीं मिला। पुलिस ने चकरभाठा थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और साइबर सेल की मदद से मेल आईडी और उसके स्रोत की जांच शुरू कर दी गई है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में छत्तीसगढ़ में इस तरह की धमकियों की संख्या बढ़ी है। दो माह पहले कवर्धा कलेक्टर कार्यालय को RDX से उड़ाने की धमकी दी गई थी। वहीं, आठ माह पहले बिलासपुर से दिल्ली जा रही एक फ्लाइट को लेकर भी बम की धमकी दी गई थी। इस तरह की घटनाएं प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था की गंभीरता और साइबर निगरानी की आवश्यकता को लेकर सवाल खड़े करती हैं।