
अहमदाबाद में 12 घंटे से मूसलाधार बारिश से घर-ऑफिस जलमग्न, हिमाचल के 5 क्षेत्रों में बादल फटे; सूरत, बांसवाड़ा और कुल्लू में रेड अलर्ट
देश के कई हिस्सों में मानसून ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। गुजरात के अहमदाबाद में तेज बारिश से शहर जलमग्न हो गया है, वहीं हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की घटनाओं ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सैकड़ों सैलानी फंसे हुए हैं और प्रशासन अलर्ट पर है। राजस्थान के बांसवाड़ा में भी भारी बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं।
नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में मानसून अब तबाही लेकर आया है। गुजरात के अहमदाबाद में बीते 12 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया है। मणिनगर, वटवा, हाटकेश्वर, निकोल और विराट नगर जैसे क्षेत्रों में सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं।
एक दर्दनाक हादसे में एक बाइक सवार व्यक्ति तेज बहाव में ड्रेनेज लाइन में गिर गया, जिसका शव दमकल विभाग ने 9 घंटे की मशक्कत के बाद 200 फीट दूर से बरामद किया। शहर में अब तक 6.03 इंच बारिश दर्ज की गई है।
सूरत में भी हालात गंभीर हैं। लगातार तीसरे दिन गुरुवार को गीतानगर इलाके में 3 से 4 फीट पानी भर गया है। यहां गर्भवती महिला की तबीयत बिगड़ने पर फायर ब्रिगेड टीम ने नाव से रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।
दूसरी ओर, हिमाचल प्रदेश में 24 घंटे के भीतर 5 जगह बादल फटने की खबर है। कुल्लू के सैंज और गढ़सा घाटी, मनाली की स्त्रो गैलरी, बंजार का होरनगढ़, और धर्मशाला के खनियारा में अचानक आई बाढ़ से 2 लोगों की मौत हो गई और कई लापता हैं। कुल्लू जिले में करीब 2 हजार पर्यटक फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। प्रशासन ने डैम से पानी छोड़े जाने का अलर्ट भी जारी किया है। राजस्थान में भी मानसून सक्रिय है। बांसवाड़ा जिले में 24 घंटे में 8 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है, जिससे कई इलाकों में जलभराव और आवागमन प्रभावित हुआ है।