
देशभर से लापता लोगों को ढूंढकर परिजनों से मिलाया, जामुल, कोतवाली और सुपेला थानों की भूमिका रही अहम, उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया
दुर्ग पुलिस द्वारा चलाया गया “ऑपरेशन तलाश” मानवीय संवेदनाओं और तकनीकी समन्वय का सफल उदाहरण बन गया है। एक महीने के भीतर जिले से गुमशुदा 541 लोगों को देशभर से खोजकर सुरक्षित उनके परिवारों से मिलाया गया। यह कार्य न केवल पुलिस की सतर्कता का परिचायक है, बल्कि समाज में भरोसे की भावना भी मजबूत करता है।
दुर्ग। गुमशुदा लोगों की तलाश में जुटी दुर्ग पुलिस ने ऑपरेशन तलाश अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। 1 जून से 24 जून 2025 तक चले इस विशेष अभियान में 541 गुम इंसानों को देशभर से सकुशल बरामद कर परिजनों से मिलाया गया। इस मिशन के निर्देशन में SP विजय अग्रवाल की प्रमुख भूमिका रही।
अभियान के तहत जिले के सभी थानों को गुम इंसानों की खोजबीन में लगाया गया था। विभिन्न राज्यों और शहरों में तलाश कर पुलिस ने इन व्यक्तियों को दस्तयाब किया।
थाना जामुल से 80 से अधिक, थाना कोतवाली से 47 से अधिक, और थाना सुपेला से 35 से अधिक गुम इंसानों की बरामदगी की गई। इनकी सकुशल वापसी ने उनके परिजनों के चेहरों पर राहत और खुशी लौटा दी।
मानवता की मिसाल बने अधिकारी
इस अभियान में उल्लेखनीय योगदान देने वाले थाना प्रभारियों को पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सम्मानित अधिकारियों में जामुल थाना प्रभारी राजेश मिश्रा, कोतवाली प्रभारी ममता अली शर्मा, और सुपेला प्रभारी विजय यादव शामिल हैं। सेक्टर-6 पुलिस कंट्रोल रूम में हुए इस समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक, डीएसपी, तथा जिले के सभी थाना प्रभारी और स्टाफ उपस्थित रहे।