
राजौरी के केरी सेक्टर में सेना का संयुक्त ऑपरेशन सफल, घुसपैठ की कोशिश नाकाम; PoK निवासी आरिब अहमद गिरफ्तार, पाक करेंसी और मोबाइल जब्त
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक साजिश को सेना ने नाकाम कर दिया। जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े एक पाकिस्तानी गाइड को रविवार को केरी सेक्टर में धर दबोचा गया। घने जंगलों और कठिन पहाड़ी इलाके में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को भारतीय सेना ने समय रहते रोक दिया। इस ऑपरेशन के बाद इलाके में हाई अलर्ट है।
जम्मू-कश्मीर (ए)। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के केरी सेक्टर में रविवार को भारतीय सेना और बीएसएफ ने एक संयुक्त ऑपरेशन के तहत जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े 22 वर्षीय पाकिस्तानी गाइड मोहम्मद आरिब अहमद को गिरफ्तार किया है। आरिब पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के कोटली जिले के डेटोटे गांव का रहने वाला है।
सेना के अनुसार, आरिब आतंकियों को LoC पार कराने में मदद कर रहा था, जब उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आतंकियों ने घने जंगलों और दुर्गम पहाड़ी रास्तों का फायदा उठाकर भारत में घुसपैठ की कोशिश की थी, लेकिन सेना की मुस्तैदी ने उनकी कोशिश को असफल कर दिया। मुठभेड़ के दौरान अन्य आतंकी भाग निकले।
सर्च ऑपरेशन के दौरान पकड़े गए युवक के पास से एक मोबाइल फोन और पाकिस्तानी करेंसी बरामद की गई। पूछताछ में उसने कबूल किया है कि वह पाकिस्तान सेना के इशारों पर जैश के आतंकियों की घुसपैठ में गाइड की भूमिका निभा रहा था। साथ ही उसने यह भी बताया कि आतंकियों के पास भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद थे।
सेना अधिकारियों के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर के बाद से LoC के पुंछ और राजौरी सेक्टर में चौकसी और सख्ती बढ़ा दी गई है। LoC के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं और घुसपैठ की हर कोशिश पर नजर रखी जा रही है। इससे पहले 26 जून को उधमपुर के बसंतगढ़ इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें जैश का एक आतंकी मारा गया था। IGP जम्मू जोन भीम सेन के अनुसार, बिहाली इलाके में चार आतंकी पिछले एक साल से छिपे हुए थे, जिनमें से एक को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया।