
संगारेड्डी जिले की सिगाची केमिकल फैक्ट्री में सुबह हुआ विस्फोट; कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सोमवार सुबह एक केमिकल फैक्ट्री में हुए भीषण धमाके ने हड़कंप मचा दिया। रिएक्टर में हुए इस विस्फोट में 10 मजदूरों की जान चली गई, जबकि 20 के करीब लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई और मजदूर जान बचाने के लिए बाहर की ओर भागते नजर आए।
तेलंगाना (ए)। तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में स्थित सिगाची इंडस्ट्रीज नामक केमिकल फैक्ट्री में सोमवार सुबह करीब 7 बजे एक रिएक्टर में जोरदार धमाका हुआ। इस हादसे में 10 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 15 से 20 लोग घायल हैं। घटना पाशमिलारम औद्योगिक क्षेत्र में हुई, जहां विस्फोट के बाद फैक्ट्री के अंदर अफरा-तफरी मच गई। कई मजदूर अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिखाई दिए। विस्फोट इतना तीव्र था कि उसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।
फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां मौके पर राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं। अब तक घटनास्थल से कोई शव नहीं निकाला जा सका है, लेकिन कई मजदूरों के भीतर फंसे होने की आशंका है। स्थानीय पुलिस और NDRF की टीमों को भी मौके पर बुलाया गया है।
विस्फोट का कारण स्पष्ट नहीं
फिलहाल, इस भयानक विस्फोट के पीछे की वजह सामने नहीं आ सकी है। रिएक्टर में तकनीकी खराबी या गैस लीकेज को हादसे की वजह माना जा रहा है, लेकिन जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।
स्थानीय प्रशासन अलर्ट पर
घटना के बाद जिला प्रशासन ने पूरे इलाके को घेराबंदी कर लिया है। DM और पुलिस अधीक्षक मौके पर मौजूद हैं और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।